विश्वदेव सर्राफ
गोरखपुर,ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन की राष्ट्रीय टीम की वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई जिसमें कोविड-19 पर एवं वर्तमान व्यापार स्थिति को लेकर वृहद्द चर्चा हुई। दिनेश मोदी ने कोरोना से ठीक हुए योद्धाओं से विनम्र आग्रह किया कि वह ठीक होने के 25 दिन बाद स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा डोनेट अवश्य करें, आपके दान किए गए प्लाज्मा से किसी अनजान जरूरतमंद की जान बच सकती हैं जिसका सारा पुण्य प्रताप आपको ही मिलेगा और उसका परिवार एवं स्वयं वह व्यक्ति जिंदगी भर दुआएं देगा। इसके अलावा जो लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं वह वर्तमान में कोरोना से ग्रसित मरीजों का मनोबल बढ़ाएं, सबको मालूम है कि कोरोना को सावधानी और आत्म बल से हराया जा सकता है। जरूरत है मानसिक संतुलन की और सामाजिक सपोर्ट की जो कि बिना एक दूसरे के सपोर्ट के संभव नहीं है साथ ही वैक्सीन को लेकर सभी को जागरूक किया गया एवं सभी से निवेदन किया गया कि वह अपना जरूरी से जरूरी काम छोड़कर भी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं क्योंकि वैक्सीन ही आपके लिए सुरक्षा कवच का काम करती है, जब समाज में सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करते रहेंगे तो कोरोना को हारना ही होगा। मीटिंग में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नीरज जोहर, अमित अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष हरविंदर खुराना, कैलाश लखवानी, विभूति जी, भावेश सोलंकी एवं गोरखपुर अध्यक्ष दिनेश मोदी सचिव संजय जुमानी आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें