जेल से छूटे धर्मेन्द्र यादव के काफिले में शामिल 24 वाहन जब्त,30 हिरासत में

डॉ0 एस0 चंद्रा

     इटावा : सपा से औरैया के जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव के इटावा जेल से छूटने के बाद धर्मेंद्र यादव के काफिले के वायरल वीडियो के मामले में इटावा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए काफिले में शामिल हुई 24 गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही 30 लोगो को हिरासत में लिया, पकड़े गए लोगो से हो रही है पूछताछ। देर रात इटावा पुलिस ने इटावा , जालौन, औरैया, कानपुर फिरोजाबाद, आगरा आदि जनपदों में दविश देकर कार्यवाही की थी।



टिप्पणियाँ