पुरोहित को पीटने के मामले में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

डॉ0 एस0 चंद्रा

          विंध्याचल : विंध्याचल में प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर के बाहर पंडे की पिटाई के मामले में तीन सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं. पंडे के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह विवाद शनिवार और रविवार को बंद मंदिर में दर्शन-पूजन कराने को लेकर हुआ था. दरअसल, चंदौली के एक बड़े अधिकारी सपरिवार मंदिर दर्शन के लिए गए थे. उन्हें लेकर एक स्थानीय पंडा मंदिर में प्रवेश करना चाहता था, मगर पुलिसवालों ने उसे रोका. इसी विवाद के बाद मंदिर की सीढ़ियों के पास पुलिसवालों ने स्थानीय पंडे की जम कर पिटाई कर दी थी. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बताया जाता है कि विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए चंदौली के एक बड़े अधिकारी सपरिवार गए थे. एक स्थानीय पंडा उन्हें जबरन अंदर ले जाना चाह रहा था. इस पर वहां मौजूद पुलिसवालों ने उन्हें रोका. इसी में विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद पुलिसवालों ने जबरन मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहे पंडे की जम कर पिटाई कर दी. मंदिर सुरक्षा में तैनात आधा दर्जन पुलिसवालों ने मंदिर की सीढ़ियों के पास पंडे को पकड़ कर लात-घूंसों से पीट दिया. दरअसल, चंदौली के जिलाधिकारी और उनके परिवार को मंदिर में दर्शन-पूजन कराए जाने से नाराज आम दर्शनार्थी भी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए अड़ गए।

टिप्पणियाँ