डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : उरुवा इलाके के ग्राम बनकट में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ था। इसे लेकर बुधवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा निकालने के दौरान बवाल हो गया। आरोप है कि यहां विशेष समुदाय के युवकों ने कलश यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। हमले में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
महिलाओं के साथ की छेड़खानी
उरुवा इलाके के ग्राम बनकट में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ था। इसे लेकर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बनकट से निकलकर रौजा दरगाह, धुरियापार, वासदेवपुर होते हुए ध्वलेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। वहां से जल भरकर यात्रा फिर कथा स्थल के लिए जा रही थी। यात्रा अभी धुरियापार-उरुवा रोड पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि धुरियापार में महफूज की मुर्गे की दुकान है। दुकान से ही सटे एक पेड़ की डाल सड़क की तरफ निकली हुई थी। जिसे घोड़े पर सवार युवक ने तोड़ दिया। लेकिन आरोप है कि इसी बात को लेकर महफूज, परवेज, महबूब, अफसर, दिलशाद, सहित 20-25 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों से छेड़खानी करनी शुरू कर दी।
चाकू व राड से किया हमला
इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि यात्रा में शामिल लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो उनपर चाकू व राड से हमला कर दिया। इसमें 45 वर्षीय सिद्धार्थ उपाध्याय, 26 वर्षीय रामप्रवेश यादव, 19 वर्षीय प्रशांत यादव और 17 वर्षीय वरुण यादव घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा ले जाया गया। इससे के बाद यात्रा में शामिल नाराज लोगों ने धुरियापार-उरुवा मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाल खुलवाया।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
घटना के बाद एसडीएम गोला राजेन्द्र बहादुर, सीओ अंजनी कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस एसपी नार्थ एके सिंह ने बताया कि एसओ उरुवा व सीओ गोला को निर्देश दिया गया है। कस्बे में शांति व्यवस्था बनाने के लिए फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें