विश्वदेव सर्राफ
गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें सिंघानिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के साथ आम जन के लिए मंगलवार का दिन निश्चित रूप से मंगलकारी सिद्ध हुआ है पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे लोगों के लिए बहुत बडी राहत भरी खबर है राज्य में लगातार कम हो रहे संक्रमण को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने अब पूरे उत्तर प्रदेश को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त करने का ऐलान कर दिया है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ जिला प्रशासन को हार्दिक बधाई देता हूँ आज के आदेश से व्यापारियों के व्यापार को गति आयेंगी वही आमजन को राहत मिलेगी सिंघानिया ने कहा हम सब के जागरूक का परिणाम है कि लगातार संक्रमण के केस कम हो रहे हैं हम सब को अभी जागरूक रहते हुए दो गज की दूरी बहुत ही जरूरी के साथ माक्स अनिवार्य रूप से स्तेमाल करने के साथ सेनीटाइजर का स्तेमाल करते हुए हाथ धोने की व्यवस्था को सुचारू रूप से चालु रखना है क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुई बल्कि कम हुआ है हम सब को उसको खत्म करने तक सावधान एंव सजग रहना है हम सब को शासन एवं प्रशासन के निदेशों का पालन करते हुए नाइट कर्फ्यू रात सात बजे से सुबह सात बजे तकऔर शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी का पालन अगले आदेश तक करते हुए शासन एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग करना है वही संक्रमण की चेन हर स्तर पर तोड़ने के लिए हम सब को प्रभावी प्रयास पहले की तरह जारी रहने चाहिए बैठक में भुवनपतिनिराला बिजयसिंघानिया राजेशछापडीयाॅ अनिलअग्रवाल अजयजालान गब्बुयादव राजूगुप्ता गोरवगुप्ता अभयनिषाद मनोजगोयल शाजिदअन्सारी राहुलजी पवनसिंह जेपीगुप्ता मौनूअग्रहरी गिरीशचन्द्रगांधी सतीशयादव पुरूषोतमअग्रवाल मनोजत्रिपाठी विशालअग्रहरी रविकसौधन मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें