डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को बेअसर करने को सरकार संकल्पित भाव से कार्य कर रही है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर सभी आवश्यक चिकित्सकीय संसाधनों का इंतज़ाम रहे, नियमित ओपीडी चले और चिकित्सक यहां नियमित रात्रि प्रवास पर भी रहें।
सीएम योगी बुधवार को सीएचसी जंगल कौड़िया का निरीक्षण कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस सीएचसी को मुख्यमंत्री ने गोद ले रखा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से यहां तैनात चिकित्सकों, लेबर रूम, ओपीडी आदि के बारे में जानकारी ली। सीएम ने इस बात पर खास जोर दिया कि सीएचसी पर डॉक्टर रात में जरूर उपलब्ध रहें। उन्होंने पूरे स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया और कहा कि यहां आने वाले मरीजों का इलाज सेवा भावना से करें। सीएम योगी ने यहां कोविड वैक्सिनेशन का भी हाल जाना।। टीका लगवा रहे लोगों के बीच पहुंचकर उन्होंने कई से बातचीत की। उनकी परेशानी के बारे में पूछा। सबने टीकाकरण की अच्छी व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि कोविड से बचाव में टीका सुरक्षित व असरदार है। खुद टीका लगवाने के बाद और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण केंद्रों की ऐसी व्यवस्था तय करें जिससे शहर या देहात के लोगों को नजदीक ही सुविधा उपलब्ध हो जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें