डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : सामाजिक सेवा में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था विश्वशांति बहुद्देश्यीय सेवाभावी संस्था के प्रमुख डॉ संजय भाऊ चौधरी पूना द्वारा गोरखपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र कौड़ीराम के प्रभारी डॉ संतोष वर्मा एवम वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर लैब टेक्नीशियन होनरेरी डॉ. विनय श्रीवास्तव एवम धराधाम की पदाधिकारी डॉ रागिनी पाण्डेय को मदर अर्थ इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन दिया गया ही।जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
इस सम्मान पर प्रमुख रुप से सत्य प्रकाश सिंह,डॉ सतीश चंद्र शुक्ला,गौतम पाण्डेय,राम गिरीश त्रिपाठी,डॉ. सौरभ पाण्डेय, सोमनाथ पाण्डेय,डॉ करिश्मा मानी,डॉ नीरज गुप्ता,नीता गया,याकूब अंसारी,डॉ संजय पाण्डेय गुरु ,समीर एवम नीरज बाबा ने बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें