डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : बेलीपार थाना क्षेत्र के क्योंन्हरा के पास गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो से उतरते समय बाइक की चपेट में आकर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गोला थाना क्षेत्र के दाढ़ी गांव का 32 वर्षीय गणेश रामनगर जानीपुर थाना गोला निवासी अजय गुप्ता की बोलेरो लेकर शाम करीब 6:30 बजे बेलीपार थाना क्षेत्र के क्योंन्हरा के पास पहुंचा था। इस बीच लघुशंका होने पर गणेश गाड़ी रोक कर जैसे ही नीचे उतरा तभी पीछे से आए बाइकसवार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची बेलीपार पुलिस व स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें