जनमानस की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु बी0पी0ओ0 सिस्टम का शुभारंभ

देवरिया, बीट व्यवस्था को मजबूत और प्रभावशाली बनाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर श्री अखिल कुमार के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 23.07.2021 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनपदीय स्तर पर बीट पुलिस अधिकारी सिस्टम का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। तदुपरान्त पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा बीट पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस व्यवस्था में बीट पुलिस अधिकारी (बी0पी0ओ0) की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गयी है। प्रार्थना पत्रों का सत्यापन, 117/116 दंप्रसं के निरोधात्मक कार्यवाही, चरित्र सत्यापन, हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग इत्यादि सभी कार्य बी0पी0ओ0 के माध्यम से ही कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। इस व्यवस्था के अनुसार सभी बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी अपने बीट क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मौजूद रहकर वहां के संभ्रान्त लोगों से नियमित संप्रक में रहेंगे तथा उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएंगें। गांव के पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालयों पर संबन्धित बीट पुलिस अधिकारी के नाम एवं मोबाईल नम्बर अंकित कराये गये हैं। साथ ही समस्त बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत अपने नाम एवं मोबाईल नम्बर का पम्पलेट बनाकर चस्पा किये जा रहे है। इस व्यवस्था के लागू होने से जहां एक तरफ थानों की कार्यशैली में ओैर सुधार होगा वहीं दूसरी तरफ बीट पुलिस अधिकारी के लगातार अपने क्षेत्र में जाने से पुलिस एवं जनता के मध्य एक मित्रवत संबन्ध स्थापित होगा और वह उनके सुख-दुख के साथी के रूप में भी बीट पुलिस अधिकारी की सहभागिता होगी। महिला आरक्षियों को भी बीट क्षेत्र आवंटित करते हुए उन्हें भी क्षेत्र में जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसका सीधा फायदा आधी आबादी अर्थात महिला फरियादियों को होगा क्योंकि अब वे अपनी समस्या महिला आरक्षियों को बेझिझक बता सकेंगी और इसके लिए उन्हें थाने जाने की भी जरूरत नहीं होगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा वहां उपस्थित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त थानों से आये दो-दो बीट पुलिस अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस व्यवस्था से जनता एवं पुलिस के मध्य एक मित्रवत संबन्ध की स्थापना होगी। बीट पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति व कानून व्यवस्था बनये रखने तथा लोगों की समस्याओं के निस्तारण करने में इनकी एक अहम भूमिका होगी, जिस जिम्मेदारी को जनपद देवरिया के समस्त बीट पुलिस अधिकारी समझते हुए अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। बीट पुलिस अधिकारी से उसके क्षेत्र के संबन्ध में समय-समय पर मुझ पुलिस अधीक्षक द्वारा सीधे संवाद स्थापित करते हुए बात की जायेगी एवं समय-समय पर सर्किल स्तर एवं मेरे द्वारा बीट पुलिस अधिकारी से वर्चुअल संवाद स्थापित किया जायेगा। प्रत्येक बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जोड़ते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा तथा उनसे हमेशा संपर्क में रहेंगे। जिससे उनके क्षेत्र की एक छोटी से छोटी सूचना भी उनके पास रहे और लोगों की किसी भी छोटी से छोटी समस्या का निस्तारण बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ किया जायेगा। इस व्यवस्था में महिला बीट पुलिस अधिकारी की भी एक अहम भूमिका है, जिससे महिलाओं को अपनी समस्या या किसी भी प्रकार की सूचना देने में कोई झिझक महसूस नहीं होगी और कोई भी महिला फरियादी अपनी समस्या को बेझिझक अपने महिला बीट पुलिस अधिकारी को बता पायेगी। 

उल्लेखनीय है कि समस्त थानों पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना स्तर पर बीट पुलिस पुस्तिका का विमोचन करते हुए बीट पुलिस अधिकारी प्रणाली का शुभारंभ किया गया। 

बीट पुलिस अधिकारी द्वारा थानों की बीट क्षेत्र में सर्वश्रेश्ठ कार्य करने व जनता के साथ उत्तम व्यवहार कर जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने व अपराध नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण योगदार रहा, जिसके लिए सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी माह जून 2021 थाना भटनी पर नियुक्त बीट पुलिस अधिकारी आरक्षी अंकित यादव को चुना गया है, जिनके द्वारा उक्त आरक्षी द्वारा अपने बीट में दक्षता पूर्वक कार्यों को किया गया है तथा कार्यों के प्रति अच्छी जानकारी है। उक्त आरक्षी द्वारा मु०अ०सं०-27/21 धारा-147/148/323/504/506/452 भादसं व मु०अ०सं०-77/21 धारा- 147/148/352/452 भादसं के प्रकरण मे पूर्ण सहयोग करते हुए गांव के 50-50 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कराने व नोटिस तामिल कर पाबन्द कराने में विशेष योगदान किया गया है। बीट क्षेत्र में खुली बैठक कर जमीन सम्बन्धी विवादों को अपनी सूझ-बूझ से काफी विवाद निपटारा कराया गया तथा आपरेशन तमंचा अभियान में बीट क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए कड़ी निगरानी व सतर्क दृष्टि रखी गयी है। उक्त आरक्षी द्वारा बीट क्षेत्र मे सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ अच्छे सम्बन्ध रखता है एवं मृदुभाषी है व छोटे बड़े विवादित प्रकरणों में विशेष योगदान रखता है, इसके साथ ही बीट क्षेत्र में सम्भ्रान्त व्यक्तियों व आम जनमानस के साथ व्हाट्सप ग्रुप में सक्रिय है, जिसके माध्यम से लाभप्रद संदेशो का आदान प्रदान किया जाता है। इस आरक्षी ने अपने मोबाइल में सी प्लानश् एप डाउनलोड भी किया है साथ ही उसका डेमो भी दिया और थाना स्तर पर प्राप्त शिकायती प्रार्थनो पत्रों की जांच व निस्तारण किया गया है। इसके अतिरिक्त महिला बीट पुलिस अधिकारी थाना बघौचघाट पर नियुक्त महिला आरक्षी प्रतिभा द्विवेदी, थाना सलेमपुर कोतवाली पर नियुक्त महिला आरक्षी प्रिती सिंह, थाना खुखुन्दू पर नियुक्त महिला आरक्षी दीपा पाठक, थाना मईल पर नियुक्त महिला आरक्षी प्रियंका मौर्या द्वारा अपने क्षेत्र मंे जाकर महिलाओं के साथ चैपाल लगाकर उनको अपनी समस्याएं बेझिझक बताने तथा अपने मोबाईल नम्बर उनसे साझा करने जैसे सराहनीय कार्य किये गये हैं। 

           इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री अम्बिका, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री कपिलमुनि, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री पंचमलाल, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री देवानन्द, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, बीट पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ