पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन की मौत,10 घायल

डॉ0 एस0 चंद्रा

       सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के धनगढ़िया गांव के पास शुक्रवार को एक बोलेरो सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग दुल्हन देखने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

क्षेत्र के रमवापुर तिवारी निवासी रामराज का परिवार और कुछ रिश्तेदार साथ एक बोलेरो से शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बभनी बाजार के पास नगपरी गांव लड़की देखने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह शोहरतगढ़-चेतिया मार्ग पर स्थित धनगढ़िया गांव पास पहुंचे थे कि बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क के नीचे पलट गई। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

इसके बाद एक-एक करके सभी को बाहर निकाला गया। हादसे में बोलेरो सवार अनूप तिवारी (35) चालक, शांति (25), राधेश्याम (35), मीरा (30), सुशीला (34), चंद्रमती(55), आरती(60), रामराज(60), शिवांगी(10), अमित(3), अंशू(10), अनुज (3), खुशी(3) गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर शोहरतगढ़ पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने राजाराम (60), राधेश्याम (35) और अमित (3) को मृत घोषित कर दिया। अन्य 10 का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

टिप्पणियाँ