महानगर के विभिन्न क्षेत्र हुए जलमग्न

पवन गुप्ता 

गोरखपुर//बारिश के पानी ने नगर निगम की चाक-चौबंद व्यवस्था की पोल खोल दी है तस्वीरों में आप को साफ दिख रहा होगा कि सड़क पर किस कदर पानी लगा है यह कोई नदी नही है ये मोहद्दीपुर की सड़कें है जो पानी मे डूबी हुई है । महानगर के मोहद्दीपुर की वह सड़क है जहां पर पानी इस कदर लगा हुआ है कि गाड़ी पानी मे तैर रही है लोगो को पानी मे डूब कर सड़क को पार करना पड़ रहा है जनप्रतिनिधि व अधिकारी के दावों की जमीनी हकीकत इस तस्वीर से यह साफ हो रही है कि इस कदर महानगर में जलजमाव है।  आम नागरिक  को दो-चार होना पड़ रहा है सड़कों पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है ऐसे में नगर निगम के अधिकारी जहां भी पहुंच रहे लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। लोग को अधिकारियों से अपना दर्द बताते हुए उनकी आंखें नम हो जा रही है लेकिन अधिकारियों के आश्वासन से इनकी समस्या है समाधान होने के बजाय बरसात में लोगों के घरों में भी नाली का गंदा पानी चला जा रहा है जिससे संक्रमण का भी खतरा फैला है मुकम्मल व्यवस्था ना होने की वजह से महानगर के विभिन्न क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि पंपिंग सेट लगाए गए हैं जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं चूंकि निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में कुछ समस्या आ रही हैं जो जल्द ही दूर हो जाएंगे।

टिप्पणियाँ