एसएसबी जवान के पत्नी की छत की कुंडी से लटकती मिली लाश

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : चिलुआताल थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर चौकी के अमवा में किराये का कमरा लेकर रह रहे एसएसबी जवान की पत्नी की कमरे में छत की कुंडी से लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। रविवार की शाम करीब छह बजे एसएसबी जवान के घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। 

    मिली जानकारी के अनुसार चन्दौली जिले के धानापुर थाना अर्न्तगत ग्राम सभा प्रसहता निवासी राजेन्द्र यादव गोरखपुर में एसएसबी मुख्यालय में सिपाही पद पर कार्यरत हैं। राजेन्द्र की शादी चार साल पहले नीलम यादव (27) से हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ चिलुआताल थाना क्षेत्र के अमवा में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। प्रत्तेक दिन की तरह रविवार की सुबह ड्यूटी पर गए और शाम छह बजे घर आए तो पत्नी का शव छत की कुंडी से लटकता देख सन्न रह गए। एसएसबी जवान की चीख सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और अन्य लोगों को इसकी जानकारी हुई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चिलुआताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। नीलम ढाई साल के बेटे की मां थी।


टिप्पणियाँ