डॉ0 एस0 चंद्रा
देवरिया : जिले में तीन असलहा रखने वाले एक चिकित्सक समेत पांच लोगों का सोमवार को लाइसेंस निरस्त किया गया। इस संबंध में शासन ने कुछ माह पहले निर्देश दिया था कि जिन लोगों के पास तीन असलहे हैं। उनके एक असलहे का लाइसेंस निरस्त होगा। आदेश के बाद अब तक जनपद में करीब बीस असलहों को लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है।
इसमें एक छूट जरूर है कि लाइसेंस धारक की मर्जी से ही उसके एक असलहे का लाइसेंस का निरस्त किया जाएगा, जो असलहा वह नहीं रखना चाहता है। सोमवार को निरस्त हुए लाइसेंस में सदर कोतवाली के दानोपुर स्थित अस्पताल के संचालक व डॉक्टर अनिरूद्ध सिंह, मलसी गांव निवासी सादिक अली, पकड़ी वीर भद्र गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप शाही, भाली चौर निवासी मुखराम यादव ने बंदूक का और भुजौली कॉलोनी निवासी अमिताभ सिंह के रायफल के लाइसेंस निरस्त किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें