डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने देवर-भाभी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। झंगहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके देवर ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. विरोध करने पर मारपीट की. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की मौत कई वर्ष पहले हो गई है. पति की मौत के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में ही रहती है. उसके सास-ससुर व अन्य लोगों ने पहले देवर से ही शादी कराने की बात कही थी. किंतु देवर ने शादी करने से मना कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि एक दिन देवर ने रात के अंधेरे में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, विरोध करने पर दिन मारपीट करने लगा।
पीड़ित महिला ने झंगहा थाने में देवर पर दुष्कर्म व मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, झंगहा थाना क्षेत्र के भगने तटबंध के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सीओ चौरी चौरा जगतराम कनौजिया ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
चौरी-चौरा क्षेत्र में बढ़ी छेड़छाड़ की घटनाएं
चौरी-चौरा क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इन घटनाओं से पुलिस की एंटी रोमियो अभियान की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. पिछले साल भी चौरी चौरा में 4 जुलाई को एक सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी, जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने चौरी-चौरा पुलिस को दी थी, जिसके बाद सीओ रचना मिश्रा ने मामले में संज्ञान लिया था
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें