ऐस्प्रा बिल्डर पर नगर निगम ने ठोका पचास हजार का जुर्माना

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : राप्ती नगर के विष्णुविहार कॉलोनी में ऐस्प्रा विल्डर द्वारा बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क पर ही बालू गिट्टी गिरा कर अतिक्रमण कर नाली को जाम किया गया था। वही सड़क किनारे रखे गए भवन सामग्री से आवागमन भी बाधित हो रहा था।नाला जाम होने की समस्या को लेकर विष्णु विहार कॉलोनी के लोगों ने महापौर सीताराम जायसवाल से शिकायत की जिसके बाद नगर आयुक्त अविनाश सिंह, इंफोर्समेंट टीम प्रभारी कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर निगम ने ऐस्प्रा विल्डर पर ₹50 हजार का जुर्माना लगा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि दुबारा अगर ऐसा हुआ तो दर्ज होगी एफआईआर।

टिप्पणियाँ