पवन गुप्ता
गोरखपुर। तरकुलहा देवी मंदिर में दर्शनार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी तरकुलहा मंदिर परिसर में संभ्रांत नागरिकों व मंदिर परिसर में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ की बैठक तरकुलहा देवी मंदिर पर प्रतिदिन भीड़ रहती है मंदिर परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने दर्शनार्थियों की सुरक्षा हेतु चौकी भी स्थापित की है एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गई है जहां महिलाओं के साथ कोई अभद्र व्यवहार न कर सके उनकी सुरक्षा महिला आरक्षी करती रहे पुलिस अधीक्षक नार्थ ने संभ्रांत नागरिकों व दुकानदारों के साथ तरकुलहा देवी मंदिर परिसर में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अपने-अपने दुकानों के अंदर व बाहर सीसी कैमरा उच्च क्वालिटी का लगाएं जिससे दुकानों पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके तथा अपराध कर भागने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके यह सभी दुकानदारों की जिम्मेदारी है कि दुकानदार दुकान के अंदर व बाहर सीसी कैमरा अवश्य लगाएं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी दुकानदारों का सहयोग अपेक्षित है आपके सहयोग से अपराधों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाया जा सकता है संभ्रांत नागरिकों व दुकानदारों ने एक सुर में कहा कि अपने अपने दुकान के सामने व दुकानों के अंदर सीसी कैमरा जरूर लगाएंगे जिससे होने वाले अपराधों पर पुलिस अंकुश लगा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें