चार विधान परिषद सदस्य नहीं मिल सकते व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए - भुवनपति निराला

विश्वदेव सर्राफ

चौरी चौरा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल 326 विधान सभा चौरी चौरा के तहसील प्रभारी व चैंबर ऑफ कामर्स गोरखपुर के वरिष्ट सदस्य भुवनपति निराला कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को विधान परिषद में चुना जाता है उसी तर्ज पर प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देने वाला प्रदेश को सर्वाधिक रोजगार देने वाला 16 लाख से अधिक वाणिज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारी को उत्तर प्रदेश के चार हिस्सों (अवध; ब्रिज ;पश्चिम ;पूरब) में चार विधान परिषद सदस्य नहीं मिल सकते व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए...

      संगठन पुरजोर तरीके से इस मांग को उत्तर प्रदेश से प्रारंभ करके #केंद्र तक रखेगा ताकि व्यापारी समाज का सही प्रतिनिधित्व शासन सरकार तक हो सके उद्योग और व्यापार बढ़ सके और उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहले पायदान पर उद्योग और व्यापार के मामले में आ जाए..

इस अवसर पर जितेंद्र गुप्ता ,अतुल अग्रवाल ,संजय जायसवाल ,राजेश लाठ,वीरेंद्र गुप्ता ,राजेश जायसवाल ,राजेश पासवान ,सोहन गुप्ता ,रवि गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे .

टिप्पणियाँ