गादुर पक्षी के साथ एक युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार

 डॉ0 एस0 चंद्रा

       महराजगंज : जिले के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत निचलौल वन रेंज क्षेत्र स्थित दक्षिणी बीट के जंगल में सोमावार की रात को वनकर्मियों ने गस्त के दौरान एक व्यक्ति को मृत पांच गादुर पक्षी के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से जंगलों की झाड़ियों का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। वनकर्मियों की टीम ने पकड़े गए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

रेंजर जगरनाथ प्रसाद ने बताया कि जंगलों की कटान एवं वन्य जीवों की तस्करी को रोकने के लिए वनकर्मियों की टीम द्वारा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बीट के जंगलों में गश्त किया जा रहा था।

इसी बीच चमनगंज पुल से ढेसो पुल की ओर जाने वाली मार्ग पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति देखे गए। जिनके पास वनकर्मियों की टीम पहुंची तो वह लोग मौके से भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन टीम ने दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से झाड़ियों के बीच से फरार होने में सफल हो गया। पकड़े गए आरोपी व्यक्ति के पास से मृत पांच गादुर पक्षी,जाल, एक टार्च तथा चाकू बरामद की गई। 

वहीं पूछताछ में इन्होंने अपना नाम राम बचन निवासी डोमा खास तथा फरार आरोपी का नाम मोहन निवासी डोमा खास बताया। उसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया। जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ