विश्वा क्लासेज' में शिक्षण ग्रहण करने वाली छात्रा 'दिपांशि मौर्य' ने हाईस्कूल में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया
विश्वदेव सर्राफ
चौरी चौरा ,शहीद नगरी चौरी चौरा में स्तिथ 'विश्वा क्लासेज' में शिक्षण ग्रहण करने वाली छात्रा 'दिपांशि मौर्य' ने हाईस्कूल में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने परिवारजनों एवम गुरुजनों का नाम रोशन किया है, अतः छात्रा को संस्थान पर आमंत्रित करके संस्था के निर्देशक- विश्वजीत जायसवाल ने पुस्तक देकर समानित किया । इस अवसर पर संस्थान के राजकुमार शर्मा, सुरज प्रजापति, आदित्य सिंह आदि अध्यापक ने छात्रा को मिष्ठान खिलाकर उसके भविष्य की कामना की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें