मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर अधिकारियों संग बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा

पवन गुप्ता
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम गोरखपुर-बस्ती मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। वहीं बैठक के दौरान मीडिया को एनेक्सी भवन के अंदर जाने की सहमति नहीं मिली।
बैठक के बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने बाबा गोरखनाथ की पूजा की। इसके बाद उन्होंने महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर फूल चढ़ाए।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी शाम पांच बजे दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित आरएसएस के गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।मुख्यमंत्री बुधवार की देर शाम या फिर गुरुवार की सुबह अयोध्या प्रस्थान कर जाएंगे।
सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री पहले पांच अगस्त को वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव में शामिल होने वाले थे मगर उनका यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है।

टिप्पणियाँ