कुशीनगर ( पवन गुप्ता ) स्वतंत्रता दिवस के 75 वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने पुलिस लाइन व मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने विकास भवन में ध्वजारोहण किया,
जिलाधिकारी श्री लिंगम द्वारा कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान व संविधान के एकता व अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली बन्धुता को बढाने का संकल्प दिलाया गया।तथा जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा यह आजादी महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ है जिसे प्रदेश सरकार द्वारा आजादी महा उत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है आज ही के दिन हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी । उन्होंने कहा की यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है ऐसे वीर सपूतों को सदैव याद रखा जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश के संविधान में हमें मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य दिए हैं इसलिए हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए, उन्होंने देश हित में व देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि बलिदान से मिली आजादी को ध्यान में रखकर हम सभी को देश व समाज हित में कार्य करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम त्याग व बलिदान का अविस्मरणीय इतिहास है आज का दिन हम सभी को उत्थान में विकास की दिशा में आगे कदम बढ़ाने की सीख देता है ।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी सरकारी सेवा में हैं जो सेवा में आने के पहले दिन था उसे बरकरार रखें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हैं उन्हें ईमानदारी एवं तत्परता से क्रियान्वित करें उन्होंने कहा जन शिकायतों को संवेदनशील होकर सुना जाए और उनका निस्तारण करा जाए और पात्र व्यक्ति को सभी योजनाओं से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण का कार्य जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा किया गया तथा शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण भी किया गया।
उक्त सभी कार्यक्रमों के दौरान अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, उप जिलाधकारी न्यायिक हाटा राकेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद, जिला प्रोवेशन अधिकारी कल्पना जायसवाल, अभिहित अधिकारी मानिक चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार सहित कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें