पेट में गोली लगने से लखनऊ में इलाज के दौरान काजल की मौत

गोरखपुर, (पवन गुप्ता) गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम क़ैदहा भलुवान में बीते शनिवार को पिता से हो रही  मारपीट का वीडियो बना रही  युवती को उसी गांव के बदमाश विजय प्रजापति ने पेट में मारी थी गोली । पिछले 4 दिनों से केजीएमसी लखनऊ में जीवन और मृत्यु  का संघर्ष करने के बाद काजल की बुधवार को सुबह मृत्यु हो गई। पिछले 4 दिनों से केजीएमसी लखनऊ के डॉक्टर काजल के पेट से गोली निकालने का प्रयास करते रहे। इस दौरान रक्त बहाव भी अधिक हो चुका था। काजल के पिता राजीव नयन सिंह के अनुसार आज शाम तक शव लेकर पैतृक निवास भलुवान पहुंच जाएंगे।

काजल के परिजनों के साथ लखनऊ गगहा थाना के एस आई अमित चौधरी,  कॉन्स्टेबल विजय यादव ने भी युवती को बचाने के लिए दिया था खून ।

टिप्पणियाँ