गोरखपुर,(पवन गुप्ता) कल दिनांक 19.09.2021 को लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजि प्रवक्ता (पुरूष/ मिहला राजकीय इण्टर कालेज (प्रा0) परीक्षा-2020 में 56 परीक्षा केन्द्रो पर समय 11ः00 बजे से 13ः00 बजे तक 26202 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होने की प्रबल सम्भावना है, महानगर क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके दृृष्टिगत प्रातः 08ः00 बजे से निम्न प्रकार से डायवर्जन रहेगा-
1.फरेन्दा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जंगल कौड़िया से फोरलेन होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। शहर की तरफ कोई भारी वाहन नही आयेगा।
2-वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन बाघगाड़ा से फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। शहर की तरफ कोई भारी वाहन नही आयेगा।
3-लखनऊ की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कालेसर थाना गीडा के पास समय प्रातः 08ः00 बजे से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा।शहर की तरफ कोई भारी वाहन नही आयेगा।
4-कप्तानगंज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पिपराइच कस्बे से पहले थाना पिपराइच के पास समय प्रातः 08ः00 बजे से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा। शहर की तरफ कोई भारी वाहन नही आयेगा।शहर की तरफ कोई भारी वाहन नही आयेगा।
5-देवरिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन फोरलेन से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। तक रोका जायेगा।शहर की तरफ कोई भारी वाहन नही आयेगा।
6. रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से जनपद देवरिया को जाने वाली समस्त बसें यूनिवर्सिटी चौराहाए मोहद्दीपुर चौराहाए कूड़ाघाट होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे
7. जनपद देवरिया की तरफ से महानगर क्षेत्र में आने वाली समस्त बसे खोराबार बाईपास से तारामंडल एअमर उजाला ए छात्र संघ यूनिवर्सिटी चौराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे
8.कुशीनगर से आने वाली समस्त भारी वाहन कोनी तिराहा से रामनगरए करजहां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
9. रेलवे बस स्टैंड से फरेंदा एमहाराजगंजए सिद्धार्थ नगर की तरफ जाने वाली समस्त प्रकार की बसें यूनिवर्सिटी चौराहा से मोहद्दीपुरए चार फाटक ओवरब्रिजए पादरी बाजारए खजांची चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
10.महाराजगंज सिद्धार्थ नगर फरेंदा की तरफ से आने वाली समस्त प्रकार की बसें खजांची से पादरी बाजार कौवा बागए मोहदीपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे
11-अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर एंव बक्शीपुर से अग्रसेन तिराहा की तरफ चार पहिया वाहन नही जाने दिया जायेगा।
12-गोलघर चैराहा से विजय चैराहा की तरफ एंव विजय चैराहा से अग्रसेन की तरफ चार पहिया वाहन नही जाने दिया जायेगा।
13-सुमेर सागर से विजय चैराहा की तरफ चार पहिया वाहन रोक दिये जायेगे।
14-शास्त्री चैराहा से घोष कम्पनी की तरफ चार पहिया वाहन नही जाने दिया जायेगा।
15-अम्बेडकर चैराहा से तमकुही की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों को अम्बेडकर चैराहा से ही छात्रसंघ भवन डायवर्जन किया जायेगा।
नोटः- 1-अत्यधिक यातायात का दबाव होने पर गोलघर चैराहा से विजय तथा विजय चैराहे से अग्रसेन तिराहा की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन नही जाने दिया जायेगा।
2-उक्त तिथि पर प्रातः समय से ही परीक्षा समाप्ति तक अग्रसेन से बक्शीपुर तक पूर्णतया चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगा।
3-फलमण्डी से 12ः00 बजे से 14ः00 बजे तक निकलने वाले भारी वाहन फलमण्डी के अन्दर ही रहेगें, जो रात्रि 22ः00 बजे के बाद निकलेगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें