B.I.S. कोचिंग सेंटर चौरी चौरा से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में तीन बच्चों ने सफलता अर्जित की

चौरी चौरा,(विश्वदेव सर्राफ) B.I.S. कोचिंग सेंटर चौरी चौरा से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में तीन बच्चों ने सफलता अर्जित की जिसमें दो जुड़वा बहने पलक और पायल ने और आदर्श पासवान सफलता प्राप्त किया। संस्था के डायरेक्टर राजेश मद्धेशिया ने बताया आदर्श जो की बहुत ही गरीब परिवार का बच्चा है यह प्रतिदिन जंगल मठिया सरदारनगर  से 12 किलोमीटर साइकिल चला कर कोचिंग पढ़ने आता और जाता था । इसके पिताजी चौक पर दिहाड़ी मजदूरी करते हैं संस्था ने इस बालक को सपोर्ट करके आगे बढ़ाया आगे भी ऐसे बालकों की खोज हम लोग करते रहेंगे और उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे।बच्चों की सफलता पर संस्था के डायरेक्टर राजेश मद्धेशिया, शिक्षक  राजन मद्धेशिया, जितेंदर सर, प्रेमचंद तिवारी सर , इंद्रजीत राय सर ,कंचन ने शुभकामना दी है

टिप्पणियाँ