गोरखपुर, (पवन गुप्ता) गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट पुलिस चौकी अंतर्गत भटहट कस्बे में स्थित पटेल स्मारक इंटर कालेज के खेल मैदान में मुख्यमंत्री के लिए बने अस्थायी हेलीपैड की ईंट चुराकर बेचने वाले युवक के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए पिपरी में तीन व भटहट में पटेल स्मारक इंटर कालेज खेल मैदान में एक कुल चार हेलीपैड बनाए गए थे। हेलीपैड के ईंटों को पुलिस लाइन में जमा कराया जाना था। भटहट ब्लाक मुख्यालय पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग हेलीपैड की ईंट बेच रहे हैं। विधायक ने कार्यकर्ताओं को मौके पर भेजकर ईंट बेच रहे युवक को बुलाया। युवक ने कहा कि पुलिस लाइन से आरआई ने भेजा है। मजदूरी और वाहनों के भाड़े इत्यादि के लिए ईंटों को बेचने का भी आदेश मिला है।
विधायक ने फटकार लगाई तो युवक माफी मांगते हुए गलती स्वीकार करने लगा। विधायक ने गुलरिहा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार अग्निहोत्री को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक अंबुज प्रताप सिंह निवासी भौवापार थाना बेलीपार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें