गोरखपुर, (पवन गुप्ता) राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर गांव से लेकर शहर तक के लोग परेशान है। गीडा थाना अंतर्गत वर्तमान नौसढ़ चौकी के पास सन 1998 में 2 जगह पानी ओवर फ्लो होकर रोड पर बहने लगा था और धीरे धीरे इस जगह पर लगभग 100 फ़ीट गहरा गढ़ा हो गया था और आमजनमानस को काफी नुकसान हुआ था। लेकिन इस बार जिला प्रशासन नौसढ़ बंधे को लेकर काफी सक्रिय है। क्योंकि की समय रहते बाढ़ आने के दौरान कटे स्थानों पर मिट्टी डालने,मिट्टी भारी बोरियों एडवांस में भरकर रखने का काम किया है साथ ही आपात स्तिथि के लिये अतिरिक्त मिट्टी उपलब्ध है साथ प्रशासन द्वारा रात में बंधे की सुरक्षा के लिये नौसढ़ चौकी से महेंद्रा एजेंसी तक बंधे पर लाइट की व्यवस्था कर रखा है। साथ ही उसी बंधे पर महेंद्रा एजेंसी से हरैया चौराहे के पहले कुछ दूरी तक बंधे पर काफी बड़े बड़े घासफूस और पेड़ पौधे है इस जगह को भी प्रशासन को सुधि लेनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें