दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करे जिससे व्यापारियों के साथ आमजन भय मुक्त हो सके -सिंघानिया

 गोरखपुर,(विश्वदेव सर्राफ)चैम्बर आफँ कामसॅ कीं एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया कीं अध्यक्षता में हुई जिसमें सिंघानिया ने कहा की कल रात रामगढ़ताल इलाके के तारामंडल स्थित होटल कृष्णा पैलेस में रामगढ़ताल  पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान कानपुर के रीयल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत पुलिसकी पिटाई से  हो गई जो अत्यंत ही दुःखद असहनीय पीड़ा हैं पुलिस के इस चरित्र की कभी कल्पना नहीं की गयी थी यह हृदय विदारक घटना हम सभी को हिला कर रख दिया है हम सब इस असहनीय पीड़ा से बेहद दुखी है हम माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करते हैं उपरोक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ उपरोक्त परिवार को पचास लाख कीं सहायता के साथ मनिषगुप्ता की पत्नी को सरकारीनौकरी दे दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करे जिससे व्यापारियों के साथ आमजन भय मुक्त हो सके और उपरोक्त सहायता से  उसके परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से हो सकें बैठक में सौनूतिवारी, बिजयसिंघानिया,  अनिलअग्रवाल, अजयजालान, गब्बुयादव, पवनसिधानिया,  राजूगुप्ता, गोरवगुप्ता, अभयनिषाद, मनोजगोयल, मनोज त्रिपाठी, मोनुअग्रहरि, बीरेन्द्रगुप्ता, राहुल,  भुवनपतिनिराला मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ