भारीं राशि खर्च करने के बावजूद भोपा बाजार शहिद स्मारक रोड पर से बरसाती पानी से नहीं मिलीं राहत-भुवनपति निराला

चौरी चौरा,(विश्वदेव सर्राफ)चैंबर आफँ कामसॅ गोरखपुर के उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल चौरी चौरा के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला  ने कहा है कि शताब्दी समरोह के अन्तर्गत भोपा बाजार शहिद स्मारक रोड प्रतिदिन आवाजाही लगीं रहतीं हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ने  शहिद स्थल के समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भारीं भरकम राशि खर्च कर रहे है़ .शहिद स्थल मार्ग से  पानी निकासी हेतु पाइप लगाया गया है बाबजूद बरसाती पानी से भोपा बाजार शहिद स्मारक रोड के आसपास हरिजन बस्ती व कालोनी के लोग  काफी हताश एवं परेशान  भयं क्रान्त हैं निराला  ने कहा अभी हाली ही  में माननीय उपजिलाधिकारी महोदय व गोरखपुर के माननीय जिलाधिकारी महोदय से पानी एवं सफाई के सम्बन्ध में निजात दिलाने की मांग की गयी थी कारवाही के निर्देशों के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही न होना सोचनीय बिन्दु है की उपरोक्त स्थल के नाले की सफाई एक से दो दिन में  करने कीं बात कही गई है और आज शहिद स्मारक परिसर हरिजन बस्ती व कालोनियों में चारों तरफ पानी ने कब्जा कर लिया इसके सम्बन्ध में माननीय उपजिलाधिकारी महोदय व माननीय गोरखपुर के जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराने पर 1से 2 दिन में कराने कि बात हुई थी पर आज तक नहीं होने के कारण यह समस्या और भी विकराल हो गयी निराला ने नगरपंचायत  को शहिद स्थल के साथ ही पूरे नगर पंचायत में पानी निकासी के साथ सफाई की उतम व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी दिल खोल कर गोरखपुर के विकास मे दिन प्रति दिन मेहनत कर उपरोक्त समस्याओं के निदान के लिए घन खर्च कर रहे हैं बाबजूद समस्या बनी हुई है जो सोचनीय बिन्दु है निराला  ने नगरपंचायत  एवं जिला प्रशासन से उपरोक्त समस्या को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र अती शीघ्र निदान करते हुए समस्या से छुटकारा दिलाये अन्यथा यहाँ कि जनता  माननीय मुख्यमंत्री जी से उपरोक्त प्रकरण पर विस्तार से अवगत कराते हुए कठोर से कठोर कारवाही की मांग की जाएगी ।

टिप्पणियाँ