गोरखपुर, (पवन गुप्ता)खजनी क्षेत्र के सिकरिगंज के जद्दुपट्टी में हरिओम लान के प्रांगड़ में बसपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशुद्दीन राइन मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ, बरेली , मुरादाबाद , सहारनपुर एवं गोरख्लूर , व प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश शास्त्री सुरेंद्र कुमार गौतम , विजय कुमार हरेंद्र गौतम हरि प्रकाश निषाद , राधे स्याम भारती कमलेश गौतम रहे ।कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि शमसुद्दीन राईन को खजनी क्षेत्र 325 में बसपा अधिकृत प्रत्याशी विधा सागर उर्फ छोटू द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसीन मुख्य अतिथि श्री शमसुद्दीन ने कहा जिसकी जितनी साझेदारी उसकी उतनी भागेदारी , का नारा लगाते हुई , जनसभा का सम्बोधन करते हुए कहा ,अभी तक किसी भी पार्टी द्वारा बिधान सभा में अपना प्रभारी प्रत्याशी नही घोषित किया गया है , लेकिन हमारी सरकार आज खजनी बिधान सभा मे विद्यासागर उर्फ छोटू को बसपा सुप्रीमो के आदेशानुसार भावी प्रत्यासी घोषित किया गया ।
मुख्य अतिथि ने जन सभा सम्बोधन मे कहा बहन मायावती का कहना है हम रानीतिक समझौता नही करते हम सामाजिक समझौता करेगे , इस लिए हम सामाजिक समझौते पर उतर चुके है , वहीं भारतीय जनता पार्टि पर निशाना साधा योगी सरकार गोरखपुर में नही सही कर सके तो क्या प्रदेश चलाएंगे , मायावती सरकार में कोई दुखी नही हुआ हर ब्यक्ति हर समाज को जोड़ा गया है , भाजपा सपा को हराना है तो हमे सामाजिक ताल में मेल सही कृणा होगा , इसी क्रम में खजनी बिधान सभा मे बसपा प्रत्यासी घोषित किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें