तिनकोनिया नंबर 3 में डीएम ने लगाई चौपाल सुनी समस्या किया निराकरण

गोरखपुर,(पवन गुप्ता)जिलाधिकारी विजय किरन आनंद आम जनता की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का कार्य चौपाल के द्वारा किया जा रहा डीएम विजय किरन आनंद प्रत्येक दिन जनपद के किसी ने किसी ग्राम सभा में समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ पहुंचकर जनता की समस्याओं से अवगत होकर उनके समस्याओं का समाधान करने का कार्य करते हैं आज सोमवार को जिलाधिकारी विजय किरन आनंद तिनकोनिया नंबर 3 में चौपाल लगाकर समस्याओं से अवगत होकर उनके समस्याओं का निराकरण तत्काल करने का कार्य किया तिनकोनिया नंबर 3 कभी राजस्व ग्राम सभा में सम्मिलित नहीं था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री होने के बाद ही वनटांगिया गांव को राजस्व गांव में सम्मिलित कर मूल भूत सुविधा देने का कार्य मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। तिनकोनिया नंबर 3 में हर परिवार के सदस्यों को राशन कार्ड सहित प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई  है जैसे पक्का मकान शौचालय 2017 से पहले तिनकोनिया नंबर 3 में किसी के पास पक्का मकान नहीं था लेकिन अब तिनकोनिया नंबर 3 में सभी के पास पक्का मकान व शौचालय राशन कार्ड उपलब्ध है ग्रामीण वासियों की पानी निकासी के लिए पक्के नाले बनाए गए हैं गांव तक पहुंचने के लिए बेहतर खड़ंजे के रोड ग्रामीणों के लिए उपलब्ध 60 वर्ष उम्र पूर्ण कर चुके महिला व पुरुष को वृद्धा पेंशन उपलब्ध कराया गया है जिन ग्रामीणों के वृद्धा पेंशन व अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं उनके लिए तत्काल मूलभूत सुविधाएं देने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तिनकोनिया नंबर 3 में बच्चों के शिक्षा दीक्षा के लिए प्राइमरी विद्यालय में योग्य शिक्षकों द्वारा पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को ड्रेस उपलब्ध कराए गए हैं जहां  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के 1 दिन पहले पहुंचकर दीपावली खेलने का कार्य करते हैं। तथा ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया चौपाल के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी प्रेमचंद यादव तहसीलदार सदर लालजी विश्वकर्मा तहसीलदार न्यायिक सुनीता गुप्ता सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ