गोरखपुर,(पवन गुप्ता) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने शाहपुर थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना त्वरित निस्तारण करने का संबंधित को दिया निर्देश। शासन के निर्देशानुसार पहले व तीसरे शनिवार को प्रत्येक थानों पर थाना दिवस आयोजित कर आए हुए फरियादियों का एक छत के नीचे समस्त समस्याओं का समाधान कर न्याय उचित न्याय देने का कार्य करेंगे उसी के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा शाहपुर थाने पर पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। शाहपुर थाने पर कुल 5 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचा 1 का मौके पर ही निस्तारण किया गया चार स्थानों पर राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया अब राजस्व व पुलिस की टीमें मौके मुआयना करने के बाद ही निर्णय देंगी जिससे वादी को संतुष्टि मिल सके। शाहपुर थाना समाधान दिवस पर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह और थाना अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह व एसएसआई तथा राजस्व टीमें मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें