गोरखपुर,(पवन गुप्ता) सोखा अब नहीं दे पाएंगे धोखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा जनपद के 256 सोखाओं के ऊपर पैनी नजर रखने के लिए। जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने थाना व चौकी के अंतर्गत बीट पुलिस अफसरों को लगाएं कि जिन क्षेत्रों में सोखा अपने तांत्रिक विद्या से सीधे साधे भोले भाले जनता को परेशान करने का कार्य अपने तांत्रिक विद्या के द्वारा करते हैं उनके ऊपर बराबर नजर रखें उन सोखाओ को जागरूक करें कि किसी भी ग्रामवासी या आम जनता को अपने तांत्रिक विद्या का दुरुपयोग करते हुए परेशान ना करें अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो उक्त सोखा के ऊपर कार्रवाई की जाएगी सर्वाधिक 76 सोखा गगहा थाना अंतर्गत अपने तांत्रिक विद्या से फल फूल रहे हैं कोतवाली थाना अंतर्गत एक भी सोखा सोखइति नहीं करता है। राजघाट 6 तिवारीपुर 2 केंट 7 खोराबार 8 रामगढ़ ताल 4 शाहपुर 0 गोरखनाथ 3 कैंपियरगंज 4 सहजनवा 15 पीपीगंज 18 गीडा 6 चिलुआताल 7 चौरीचौरा 9 झंगहा 6 पिपराइच 23 गुलरिया 17 बांसगांव 14 गगहा 76 बेलीपार शून्य गोला 16 बड़हलगंज 2 उरुवा बाजार 0 बेलघाट 0 खजनी 3 सिकरीगंज 6 हरपुर बुदहट 7 सोखा सोखइति करने का कार्य करते हैं इन सभी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया है किसी भी आम जनता को बेवजह परेशान ना करें अगर किसी प्रकार की इनके खिलाफ शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी इन पर बीट पुलिस अफसर बराबर नजर बनाए रखें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें