गोरखपुर, (पवन गुप्ता)आए दिन नाबालिग लड़के नाबालिक होने का काफी फायदा उठा रहे हैं नाबालिक की आड़ में बड़ी बड़ी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बेनीगंज चौकी अंतर्गत यश चतुर्वेदी उम्र 15 वर्ष पुत्र आशीष चतुर्वेदी निवासी अलीनगर दक्षिणी चौबे टोला आज सुबह रोजाना की भांति सुबह सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने गया था शाम को समय लगभग 3:50 पर छुट्टी होने पर वापस घर आ रहा था कि रास्ते में दुर्गा बाड़ी के पास एचडीएफसी बैंक के सामने घात लगाकर पहले से बैठे हर्ष विराज सोनकर, आदित्य कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता विनय कुमार पुत्र अज्ञात, रेहान यादव पुत्र अज्ञात, प्रियांशु पुत्र आज्ञात सहित पांच अज्ञात मनबढ़ो ने युवक को रोककर गाली देते लात घुसा और बेल्ट से बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया और उसके बाद जान मारने की नीयत से चाकू से प्रहार कर दिया चाकू पिठ पर दो जगह लगा और शरीर में पेट से लेकर पीट तक कई जगह घाव बने हुए हैं युवक खुन से लथपथ होकर बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर गया और जोर से जोर से बचाने के लिए चिल्लाने लगा और जमीन पर गिर पड़ा युवक को जमीन पर गिरता देखकर राहगीर इकट्ठा हुए राहगीरों को इकट्ठा होते देख मारने वाले युवक वहां से फरार हो गए। राहगीरों द्वारा युवक के घर पर सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे युवक के परिजन स्थानीय थाना कोतवाली पहुंच कर मारने वाले युवकों के खिलाफ लिखीत तहरीर दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें