पैदल पथ/फुटपाथ से अतिक्रमण को हटाया जायेे-डीएम

गोरखपुर,(पवन गुप्ता) जिलाधिकारी विजय किरण आन्नद ने मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सडको के चैडीकरण  के पश्चात अतिक्रमण रोकने एवं अवस्थापना के सम्बन्ध मे तथा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने एंव सुगम यायायात के लिये नगर निगम,लोक निर्माण विभाग उप जिलाधिकारी सदर व नगर मजिस्टेªट एवं अन्य अधिकारियो के साथ बैठक करते हुये गोरखनाथ मन्दिर से महेसरा पुल, असुरन से खजान्ची, खजान्ची से मेडिकल,पैडलेगज से मोहद्दीपुर, काली मन्दिर से असुरन, गोरखनाथ मन्दिर से सर्किट हाउस रोड एवं मोहद्दीपुर से एम्स को जाम से मुक्त कराने एवं सुगम यातायात के आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होने निर्देश दिया कि नगर निगम सुगम यातायात के लिये जाम के स्थायी समाधान हेतु विस्तृत कार्ययांेजना तैयार कर प्रस्तुत करे। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग सड़को के अतिक्रमण को चिन्हित करने के साथ ही चैराहों का सर्वे कर यदि चैडीकरण की आवश्यकता है तो उसे कराये और चैराहों का सौदर्यींकरण भी करने के साथ पाकिंग के लिये स्थान भी चिन्हित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग डिवाईडर का सर्वे भी आवश्यकतानुसार उसे भी ठीक कराये और यातायात प्रबंधन प्रणाली भी लागू  करने के साथ पैदल चलने वालो के लिये हेतु  पैदल पथ/फुटपाथ से अतिक्रमण को हटाया जायेे। उन्होने निर्देश दिया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक यातायात  को निदेश् दिया कि कि चिन्हित अतिक्रमण सम्बन्धित थानाध्यक्ष के माध्यम से हटवायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया उक्त कार्यो का सम्बन्धित उपजिलाधिकारी समय समय पर निरीक्षण कर अपनी रिर्पोंट भी उन्हे देगें।

टिप्पणियाँ