खजनी,(पवन गुप्ता) खजनी थाना क्षेत्र के सहसी गांव के पूर्व प्रधान ध्यानचंद उर्फ कुलदीप चौरसिया द्वारा सोशल मीडिया पर पत्रकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके उलझना काफी महंगा पड़ा है,मंगलवार देर शाम को पूर्व प्रधान कुलदीप चौरसिया ने तहसील खजनी के पत्रकारों के विरुद्ध अमर्यादित ढंग से आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, पूर्व प्रधान के इस घृणित कार्य से आक्रोशित खजनी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण थाने का घेराव किया और अपना पक्ष रखते हुए पूर्व प्रधान ध्यानचंद चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया, उसके बाद पत्रकार के तहरीर पर पूर्व प्रधान के खिलाफ संघेय धाराओं में खजनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस ने पूर्व प्रधान कुलदीप चौरसिया की तलाश में दबिश दे रहे हैं लेकिन पूर्व प्रधान फरार चल रहे है
*क्या है मामला*
खजनी तहसील के सहसी गांव में कोटेदार संचालक राम कवल गुप्ता चक्के गांव के निवासी हैं वह सहसी ग्राम पंचायत के कोटेदार हैं लेकिन कोटेदार केवल नाम के है,खाद्य विभाग द्वारा निर्गत राशन पूर्व प्रधान ध्यानचंद चौरसिया के घर में स्टोर होता है और वही से गांव के समस्त नागरिको को राशन का वितरण होता है,कोटेदार के प्रतिनिधि पूर्व प्रधान ध्यानचंद चौरसिया द्वारा साहसी गांव के 13 मृतक व्यक्तियों का राशन कार्ड से नाम काटकर गांव के ही दूसरे परिवार के राशन कार्ड में जोड़कर तीन साल से राशन धांधली का बंदरबाट कर रहे थे,ऐसे में मृतक परिवार के प्रदर्शन की सूचना पर खजनी के दो पत्रकार पहुंचे, पत्रकारों ने मृतक परिवार का वीडियो बनाया साक्ष्य संकलन किया और मृतक परिवारों के बयान लिए,मृतक परिवारों में गोरख सिंह, मिंटू प्रसाद,पप्पू सिंह आदि लोगों ने बताया कोटेदार राम कमल गुप्ता के प्रतिनिधि पूर्व प्रधान कुलदीप चौरसिया द्वारा 13 मृतकों का नाम उनके परिवार के राशन कार्ड से काटकर उसी गांव में दूसरे परिवार के राशन कार्ड में जोड़कर राशन वितरण में तीन सालों से धांधली किया जा रहा था,कोटेदार द्वारा मृतक व्यक्तियों के राशन को जिस परिवार में जोड़ा जाता है उस परिवार को भी राशन नहीं दिया जाता है केवल राशन को अपने पास रख लिया जाता है, इस बात की सूचना पर मृतक परिवार ने राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे तो उन्हें पता चला की उनके मरे व्यक्ति का राशन कोई और परिवार का व्यक्ति ले रहा है उस व्यक्ति को भी राशन नहीं मिल रहा है ,इस राशन को कोटेदार अपने पास रख ले रहा है,इसकी सूचना पर खजनी तहसील के दो पत्रकार सहसी पहुंचे और समाचार का संकलन किया दूसरे दिन दैनिक जागरण व वायस आफ शताब्दी समाचार पत्र मे मृतक परिवार के राशन वितरण में धांधली का समाचार प्रकाशित हुआ, समाचार निकले जाने से खिन्न होकर पूर्व प्रधान ध्यानचंद ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पत्रकारों के खिलाफ अमर्यादित व अन्य टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया जिसमें पत्रकार के विरुद्ध धनादोहन व अन्य टिप्पणी कर वायरल कर दिया,इस बात से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी आक्रोशित होकर थाने का घेराव किया जिस पर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने गंभीर धाराओं में पूर्व प्रधान के विरुद्ध मुकदमा लिखने का आदेश पारित किया जहां पर इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या के निर्देशन में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी पूर्व प्रधान की तलाश कर रही है
*खजनी पुलिस ने भी पूर्व प्रधान कुलदीप चौरसिया के खिलाफ लिया एक्शन*
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आग्रह पर पूर्व प्रधान ध्यानचंद चौरसिया के खिलाफ खजनी पुलिस ने एक्शन ले लिया है वह पूर्व प्रधान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके तलाश जारी किया है, एसडीएम पवन कुमार का कहना है कोटेदार रामकवल को हाईजैक करके अगर पूर्व प्रधान ध्यानचंद अपने घर से राशन का वितरण करते पकड़ा जाता है इसकी पूरी जांच कराई जाएगी अगर सही पाया गया तो इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा, इसके अलावा पूर्व प्रधान के कार्यकाल के 5 सालों की जांच कराई जाएगी इसमें कोई भी अनियमितता होती है उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी अगर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में कोई धांधली हुई है तो उसकी 5 सदस्य टीम बनाकर रिकवरी की जाएगी और जरूरत पड़ी तो और मुकदमे दर्ज किए जायेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें