देवरिया,(रामकृष्ण पट्टू)दिनांक 15.10.2021 को जनपद देवरिया में दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत जनपद देवरिया में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है, जो त्यौहार समाप्ति तक रहेगा, जिसका विवरण निम्नवत हैक:-
01. जनपद गोरखपुर की तरफ से आने वाली भारी वाहन उनको गोरखपुर ओवरब्रिज उत्तरी छोर से बालाजी मंदिर बाईपास होकर पिपरपाती से सोनूघाट की तरफ जायेंगे।
02. सलेमपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन रुद्रपुर तिराहे से कतरारी होते हुए रुद्रपुर से गौरीबाजार होकर आगे को जायेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें