गोरखपुर,(पवन गुप्ता)जीडीए द्वारा तैयार किए गए गोलघर जलकल परिसर में शहर के पहले मल्टीलेवल पार्किंग का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने ऊपर तल्ले तक अपनी गाड़ी से ट्रायल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 24 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण कर सकते हैं उससे पहले एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का पार्किंग स्थल पहुंचकर ऊपरी तले तक अपनी गाड़ी से निरीक्षण कर जायजा लिया संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर जीडीए के अधिकारियों ने अपनी तैयारी में जुट गया है। 25 अक्टूबर से यह पार्किंग लोगों के लिए खोल दी जाएगी। यहां एक साथ 305 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। त्योहार और सुविधा को देखते हुए लोग 25 अक्तूबर से 5 नवम्बर तक लोगों से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। शुल्क का निर्धारण जीडीए बाद में तय करेगा।
करीब 38.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पार्किंग का काम पूरा हो चुका है। कार्यक्रम को देखते हुए यहां सफाई का काम शुरू करा दिया गया है। इस मल्टीलेवल पार्किंग के शुरू हो जाने के बाद गोलघर में जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। मल्टीलेवल पार्किंग में दुकानें भी होंगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इसके लिए भी धन स्वीकृत किया जा चुका है। भूतल एवं प्रथम, द्वितीय तल पर दुकानें भी बनाई जाएंगी। इसी कारण इन तलों पर कम गाड़ियां खड़ी होंगी। दुकानों का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें