गोरखपुर,(पवन गुप्ता)सीडीओ इंद्रजीत सिंह एनआरएलएम सभागार में जनपद के समस्त ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी (वीडियो) एडीओ के साथ बैठक कर ग्राम सभाओं में कराए जा रहे मनरेगा के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि खेल मैदान सहित ग्राम सभाओं सार्वजनिक उपयोग में आने वाले समस्त कार्यों को मनरेगा मजदूरों से ही कार्य कराए जाएं जिससे कोरोना काल के दौरान अपनी रोजी-रोटी छोड़ कर अपने गांव में गुजर-बसर कर रहे मजदूरों को मनरेगा के तहत मजदूरी मिल सके और वह अपने परिवार जनों का जीविकोपार्जन कर सके हर ग्राम सभा में कम से कम 100 मजदूर प्रत्येक दिन अपने ग्राम सभा में कार्य करें जिससे विकास कार्यों के साथ-साथ मजदूरों को प्रत्येक दिन रोजगार मिल सके। वीडियो व एडीओ अपने अपने दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें जिससे मजदूरों का जीवकोपार्जन व अपने बच्चों का पढ़ाई लिखाई बेहतर तरीके से दिला सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें