गोरखपुर,(पवन गुप्ता) जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना के नेतृत्व में स्वीप के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर महाविद्यालय आर्य नगर में 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी महिला मतदाताओं को जोड़ने तथा अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक सदर तहसीलदार एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक नीलम तिवारी बृजमोहन शुक्ला तहसीलदार न्यायिक नीलम तिवारी के मौजूदगी में किया गया आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अधिक से अधिक नए मतदाता जोड़कर ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें राष्ट्र निर्माण के लिए योग्य सरकार बनाने में अपनी अहम योगदान दें।यदि मतदाता सूची स्वच्छ एवं पारदर्शी है तो निर्वाचन में कोई कठिनाई नहीं आएगी। इसी मतदाता सूची को पुनरीक्षित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। अभियान के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा सूची प्रदर्शित की जाएगी।
मतदाता अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाता सूची देखें। यदि सूची में उनका नाम नहीं है अथवा नाम गलत है तो वहीं पर बीएलओ के माध्यम से फार्म प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। इसके साथ ही जो युवा एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वह भी अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराकर आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं आगे वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
। इस दौरान अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना, मृतक, डुप्लीकेट अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित किया जाना, महिलाओं मतदाता जिनकी संख्या जनसंख्या के अनुपात में कम पंजीकृत है उनके लिए पंजीकरण पर विशेष ध्यान एवं दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना है।
इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। तहसीलदार न्यायिक सरस्वती विद्या मंदिर महाविद्यालय आर्य नगर की छात्राओं से अपील करते हुए कहा है कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं तथा आगे आने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
अपने घर व आसपास के लोगों के कम से कम 10 फॉर्म भरकर अपने बीएलओ को अवश्य दें। साथ ही सभी नागरिक अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें