गोरखपुर। मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी. ने निर्देश दिये है कि मण्डल के सभी सीएमओ आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रत्येक तहसील के कम से कम एक एक गांव में गोल्डेन कार्ड बनने, वितरण तथा उसमें कितने का इलाज हुआ, की संख्या आदि की वास्तविक स्थिति का सत्यापन एक सप्ताह के अन्दर अवश्य कर लें तथा गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाई जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त आयुक्त सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक जूम के माध्यम से करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने योजनावार विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं की महत्वपूर्ण कड़ी आशा होती है। अतः उन्हें प्रशिक्षित किया जाये तथा आशा, एएनएम. और आगनवाड़ी कार्यकत्री संयुक्त रूप से कार्य करें तभी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर परिणाम परिलक्षित होगा।
मण्डलायुक्त ने परिवार नियोजन के तहत नसबंदी का प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि डिप्टी सीएमओ अपने अपने निर्धारित सीएचसी का नियमित निरीक्षण करते हुए वहां आशा, एएनएम, एम.ओ.वाई.सी के साथ बैठक अवश्य करें तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर जो भी कमिया दिखें उसे तत्काल प्रभाव से दूर किया जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें