गोरखपुर,(विश्वदेव सर्राफ)चैम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा है कि तरंग चौक से लेकर कुन्दन कम्लेकश निकट बाबीना होटल की रोड़ काफी अरसे से बहुत ही खराब थी जिसके कारण आये दीन दुर्घटना होती चली आ रही है थी उपरोक्त मार्ग शहर के लोगों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग था उस मार्ग पर आने वाले आमजन के साथ सभी लोग काफी हताश एवं परेशान थे इस असहनीय पीड़ा को दृष्टिगत रखते हुए मेरे द्वारा नगर आयुक्त महोदय को पत्र लिखकर शीघ्र अती शीघ्र उपरोक्त सडक के निर्माण की मांग की गयी थी हमें खुसी है नगर आयुक्त महोदय ने हमारी न्याय संगत मांग जो आमजन के हीत में थी का रोड़ बनवा कर निस्तारण कर दिया गया है आमजन को काफी राहत मिली है जिसके लिए नगर आयुक्त महोदय का हम आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने आमजन को राहत दिलाई है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें