राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा गोरखपुर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, बक्शीपुर आयोजित तीन दिवसीय "नाबार्ड शरद मेला- 2021 " का विधिवत समापन आज नाबार्ड, उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक डा. डी. एस. चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेले में आए सभी प्रतिभागियों ने डा. चौहान के साथ अपने अनुभव साझा किये। मेले में गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया तथा महराजगंज जिलों के स्वयं सहायता समूहों तथा उत्पादक संगठनों द्वारा बनाये गए उत्पादों के 50 स्टाल लगाए गए थे। इसके अलावा मुख्य महाप्रबंधक ने पिपराइच विकास खंड में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय आजीविका और उद्यम प्रशिक्षण कार्यक्रम (एलईडीपी) का उद्घाटन किया जिसमें एसएचजी की 90 महिलाओं को टेराकोटा के आभूषण बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये प्रशिक्षण जनार्दन प्रसाद मेमोरीयल बहुद्देशीय सोसायटी के माध्यम से दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, गोरखपुर दीप्ति पंत ने बताया कि नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व दस्तकारों के सशक्तिकरण हेतु सतत प्रयासरत रहा है तथा आज का कार्यक्रम इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है। डीडीएम नाबार्ड ने नाबार्ड के कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में शामिल विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों की भी सराहना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें