रोजगार मेला 21 दिसम्बर को

 देवरिया (सू0वि0) 16 दिसम्बर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक संस्थान देवरिया सोमनाथ ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया, जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया एवं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में 21 दिसम्बर 2021 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से वृहद रोजगार मेला आयोजित होगा। अभी तक निजी क्षेत्र की कम्पनी भारत हैवेल्स इलेक्ट्रानिक मैनपावर, जी04एस सेक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा०लि0, हिमालय इम्पैक्ट मैनेजमेंट प्रा०लि०, मगधा एग्रो टेक, नवभारत फर्टिलाइजर लि0, गौरीशंकर सेवा संस्थान, टेक्निक्या इण्टरप्राइजेज, मेक आर्गेनिक इण्डिया के प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन आवेदन की जा चुकी है, जिनके द्वारा सेल्स ट्रेनी, एच मैनेजर, नीम ट्रेनी, ब्लाक कोआर्डिनेटर, ट्रेनी ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, ट्रेनर, सेल्स, एक्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर एवं फील्ड अधिकारी के पदों पर कैम्पस चयन किया जाएगा। रिक्त पदों हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18-40 वर्ष के मध्य निर्धारित की गयी है। सिक्योरिटी गार्ड एवं सेल्स मैन पद हेतु महिला पात्र नहीं है। सिक्योरिटी गार्ड हेतु आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है, कम्पनियों की संख्या में वृद्धि जारी है।

      उपरोक्त योग्यता एवं आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी 21 दिसम्बर को 10.30 बजे अपने समस्त शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों के साथ उक्त रोजगार मेला में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन रू0 8500-12500 के मध्य है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग-व्यय देय नही होगा विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय से सम्पर्क करें।

टिप्पणियाँ