सीएम योगी ने 955 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास


गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले को 955 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात दिया महंत दिग्विजयनाथ पार्क में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 933 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया  परियोजनाएं जीडीए से जुड़ी हैं जबकि लोकार्पित होने वाली 22 करोड़ रुपये लागत की 22 अन्य परियोजनाएं पीडब्ल्यूडी एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से जुड़ी हैं। कार्यक्रम से पूर्व 1261 दिव्यांग छात्रों को विभिन्न उपकरण भी वितरित किए 

मुख्यमंत्री यहां जीडीए की 316.37 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें 18.09 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से पूरी की गई हैं। जीडीए द्वारा प्रस्तावित 513.04 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया । इसमें 63.15 करोड़ की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से स्वीकृत हैं। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 103.57 करोड़ रुपये लागत की 250 परियोजनाओं का शिलान्यास  भी शिलान्यास किया।नगर निगम में शामिल 32 नए गांवों में विकास के ये कार्य भी जीडीए द्वारा कराए जाएंगे। लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री जीडीए की नई वेबसाइट को लांच किया। प्रमुख रूप से कमिश्नर रवि कुमार एनजी डीआईजी जे रविंदर गौड जिलाधिकारी विजय किरन आनंद जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह एसएसपी डॉ विपिन ताडा सीडीओ इंद्रजीत सिंह सांसद रवि किशन महापौर सीताराम जायसवाल सदर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक विपिन सिंह विधायक संगीता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ