महानगर में सबसे पहले कम्बल वितरण करने पर मनु जायसवाल को बधाई : डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह

गोरखपुर, वार्ड संख्या 42 पुर्दिलपुर के शान्ति कुंज परिसर पार्क में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों लोगों में कम्बल बांटा गया जिसे पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और तत्काल वह उसे ओढ़कर बैठ गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मनुष्य को जब आवश्यकता होती है हर चीज मिल जाती है जैसे-जैसे मौसम के करवट हो रहा है उसी तरह कार्य करने की भी मन में दृढ़ संकल्प लिए जनता के बीच में लोकप्रिय पुर्दिलपुर वार्ड के पार्षद मनु जायसवाल ने गरीबों के लिए दो कदम हाथ आगे बढ़ाते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया उन्होंने कहा कि अगर सोच अच्छी रहे तो हर चीज अच्छी होती है इनका कार्य काफी सराहनीय है और ठंड से पहले इस तरह का कार्यक्रम करना बहुत पुनीत कार्य है, जरूरतमंदों तक मदद पंहुचाना मनुष्य का सबसे बड़ा दायित्व होता है ।।         इस अवसर पर पूर्व उपसभापति सुरेंद्र जायसवाल ने कहा कि स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल अपने वार्ड के नागरिकों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे जिन्होंने इस ठंड में गरीबों का दर्द महसूस किया । इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक पार्षद मनु जायसवाल ने कहा कि लगभग 200 जरूरतमन्दों में कम्बल वितरण कराया गया जो लगातार आगे वितरण  चलता रहेगा, गरीबों की मदद करने से खुशी मिलती है इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहते है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल, क्षेत्रीय महामंत्री विश्वजीत सिंह 'आशु', क्षेत्रीय सहकोषाध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, हि0यु0वा0 जिला प्रभारी आनंद शाही, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट दिव्येंदु नाथ, महानगर मंत्री रणविजय शाही, मंडल अध्यक्ष सिद्धांतों घोष, उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय, महामंत्री चंदन शर्मा, दीपक जायसवाल, अमित जायसवाल, जय कुमार गुप्ता, राजेश गौड़, प्रेम साहनी, सनी कुमार, शशांक कुमार, दिवाकर सैनी, सूरज मिश्रा, रोहित कुमार, शमीम अंसारी, राहुल प्रजापति, राहुल कुमार, सूरज साहनी, लक्ष्मी प्रसाद व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ