कपडा कारोबारीयो के साथ आमजन को राहत -- सिंघानिया

गोरखपुर, चेम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें कपड़ों एवं अन्य आइटमों पर  जीयसटी 5%से बढोतरी कर 12%करने का विरोध हमारी संस्था के साथ देश भर के अनेक व्यापारी संगठनों ने  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ जीयसटी काउंसिल सहित भारत के प्रधानमंत्री महोदय को पत्र लिखकर एवं टूइट के माध्यम से किया गया हमें खुसी है व्यापारियों की एकता का परिचय इस में नजर आया है जिसे जीयसटी काउंसिल एवं वित मंत्री भारत सरकार ने कल से जीयसटी बढोतरी जो लागू करने जा रही थी उसे टाल दिया सिंघानिया ने कहा यह कदम सराहनीय है इसके लिए वित्त मंत्री भारत सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ उनके सराहनीय कदम के प्रति हम अभारी हैं बैठक में मनोजगोयल, गुलज़ारीयादव, अभयनिषाद, मनोजत्रिपाठी, राजेन्द्र चाँदवासीया, आनंदगुप्ता, अनिलअग्रवाल, गब्बुयादव, गोरवगुप्ता, राहुलजी, राजलखमानी, महेशरतनामी, रमेशकसौधन, सुरेशअग्रवाल मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ