गोरखपुर,(दुर्गेश)ट्राई टैरिफ टू लागू किए जाने के विरोध में गोरखपुर केबल ऑपरेटर संघ ने जिला अधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज्ञापन भेजा केवल आप लोगों ने बताया कि नए नियम लागू हो जाने से प्रतीक टीवी कनेक्शन 500 से अधिक हो जाएगा जो गरीब परिवारों के लिए संभव नहीं होगा गोरखपुर में केवल के कार्यों के लिए 500 से 1000 लोग जुड़े हुए हैं टीवी कनेक्शन महंगा हो जाने से ऑपरेटर बेरोजगार हो जाएंगे और ट्राई के नए टैरिफ ऑर्डर से टीवी ब्रॉडकास्टर कंपनियों में हड़कंप हैं इन कंपनियों का कहना है कि अगर संशोधित टैरिफ यानी न्यू टैरिफ ऑर्डर- NTO 2.0 लागू हुआ तो देश के 100-150 चैनल बंद हो जाएंगे रेवेन्यू के लिए संघर्ष कर रहे चैनलों पर यह काफी पड़ेगा और पूरी तरह बंद हो जाएंगे कहा कि NTO 2.0 चैनलों के लिए घातक होगा गोरखपुर ऑपरेटर संघ के मंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव गणेश ने बताया कि ट्राई द्वारा टैरिफ टू लागू हो जाने से 500 से 1000 केबल ऑपरेटर जो अपने परिवारों का जीवकोपार्जन करने का कार्य करते हैं यह बेरोजगार हो जाएंगे जिला अधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग किया कि इसे वापस लिया जाए नही तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन कर इस कानून को वापस कराने का कार्य करेंगे जिससे सस्ती दरों पर गोरखपुर वासियों को टीवी मनोरंजन देखने को मिल सके बंद हो जाने से टीवी पर मनोरंजन देखना आसान नहीं होगा इस दौरान केबल ऑपरेटर गोरखपुर अध्यक्ष के पी सिंह अवधेश सिंह रेहान आलम सुधीर सक्सेना जमशेद खान हनुमंत सिंह बघेल सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें