गोरखपुर, चेम्बर आफँ कामसॅ कीं एक बैठक संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें गोरखपुर में हिंदी दैनिक तथा लोकल समाचार चैनल पर मेहनतकश इंसान के रूप में अपनी व्यक्तिगत पहचान कीं ख्याति का डंका बजाते हुए भाई श्री अजय कुमार श्रीवास्तव का निधन हम सब के लिए बहुत ही दुखदायी सूचना है उनके मधुर भाषी शैली से हम सभी लोग उनके स्नेह में मौजूद थे उनके निधन से हम सब की बहुत बडी छती हुई है उनकी कार्य शैली बहुत ही तारीफें काबिल थी सभी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रख उपरोक्त आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए भगवान से प्रार्थना की गई इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति उक्त के परिवार को दे इसी के साथ उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धाजंलि दी बैठक में भुवनपतिनिराला, पवनसिधानिया, रमेशकसौधन, मनोजगोयल, अशफाकहुसैनमेकरानी, अरसदजमालशमानी, अनिलअग्रवाल, अजयजालान, आनंदगुप्ता, बिजयसिंघानिया, गब्बुयादव, राजूगुप्ता, गोरवगुप्ता, पवनगुप्ता, राहुलदतमिश्रा, मनोजत्रिपाठी, सुरेशअग्रवाल, मोनुअग्रहरि आदि मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें