गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम व हर्षोल्लास कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा

गोरखपुर,(दुर्गेश)जिलाधिकारी सभागार में एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह संबंधित अधिकारियों  के साथ बैठक करते हुए कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा सभी कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा

सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों में प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा, अगर प्रदेश सरकार द्वारा समय में कोई परिवर्तन किया जाएगा तो उसकी सूचना दे दिया जाएगा जिससे ध्वजारोहण करने में किसी को किसी प्रकार का असमंजस ना रहे। गणतंत्र दिवस से पूर्व नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व कचरा निस्तारण के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा । नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में सफाई में विशेष कार्य/ बेहतर कार्य करने वाले लोगों/ सफाई कर्मियों/ प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी ,साइकिल रेस, पुलिस परेड, फल वितरण तथा देश प्रेम एवं भारत के वीर सपूत, सशक्त एवं आत्मनिर्भर नारी एवं कोविड से बचाव आदि विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन, क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट महानुभावों का सम्मान ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों का सम्मान तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़ते गये तो कार्यक्रमों में कटौती की जाएगी प्रत्येक वर्ष की भांति सभी सरकारी भवनों/ कार्यालयों /सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी बैठक में एसडीएम गोला विनय पांडेय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भरत लाल श्रीवास्तव बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ